यात्रीगण जरा ध्यान दे: आज पंजाब बंद को लेकर कुल 163 ट्रेनों को किया कैंसिल
कुल इतने प्वाइंटों पर रोकी जाएगी ट्रेंने
जैतो,30 दिसम्बर (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न किसान संगठनों के द्वारा कल (30.12.2024) रेल रोको आन्दोलन का आयोजन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन के कारण 163 ट्रेनों को कैंसिल,19 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शार्ट ओरिजीनेट, 15 ट्रेनों को विलंब तथा 09 ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। रोककर चलाए जाने वाले ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी (खान-पान) की सुविधा मिलती रहे।
रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जाएगी। स्टेशनों पर सभी पर्यवेक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक अपने मुख्यालय में ही रहेंगे ताकि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिल सके ढ्ढ रेलयात्रियों की जानकारी हेतु ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी बल्क मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही हैढ्ढ मुख्य स्टेशनों पर रेल यात्रियों को रिफंड लेने हेतु अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है।