गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली-एनसीआर में परेड की तैयारी जोरों पर
कल कही घूमने का प्लान बना रहे है तो इन रास्तों पर मिलेगा भयंकर जाम
पढ़ लीजिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
नई दिल्ली,25 जनवरी (विश्व वार्ता) गणतंत्र दिवस के करीब आते ही दिल्ली-एनसीआर में परेड की तैयारी जोरों पर है, जिसका सीधा असर ट्रैफिक पर दिखाई दे रहा है. अगर आप 26 जनवरी को दिल्ली यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूरी है कि आप सडक़ बंदी और रास्तों में बदलाव के बारे में जानें, ताकि आप लंबे ट्रैफिक जाम से बच सकें. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
सडक़ बंदी और ट्रैफिक का असर
25 जनवरी यानि की आज से सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद रहेंगे. अगर इन रास्तों से गुजरने का इरादा है, तो आपको वैकल्पिक मार्ग की योजना बनानी चाहिए।
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर: गणतंत्र दिवस के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से एकतरफा यातायात होगा. इससे इन मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन सकती है, खासकर जब और रास्तों से यातायात इन पर डाइवर्ट होगा।
1. रिहर्सल वाले मार्ग से बचें: अगर आपका काम जरूरी नहीं है, तो 23 से 26 जनवरी तक कर्तव्य पथ, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग से बचने की कोशिश करें।
2. समय से पहले निकलें: बंदी और डाइवर्जन के कारण इन इलाकों में भारी ट्रैफिक होगा. यात्रा करने से पहले अतिरिक्त समय लेकर निकलें।
3. लाइव अपडेट पर ध्यान दें: ट्रैफिक की ताजा जानकारी के लिए न्यूज ऐप्स या नेविगेशन एप्स का उपयोग करें, ताकि आप अपना मार्ग बदल सकें।
4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प: मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, लेकिन सुरक्षा जांच के कारण इसमें भी देरी हो सकती है।