फिनलैंड दौरे से वापिस आए शिक्षकों ने सीएम मान व शिक्षामंत्री बैंस के साथ सांझा किये अनुभव
हम जल्द ही दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजेंगे- सीएम मान
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) : पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज फिनलैंड दौरे से वापिस आए शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने शिक्षकों से फिनलैंड के अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे। शिक्षकों ने कहा कि हमने मुख्य रूप से फिनलैंड में सीखा कि कैसे हम बच्चों को स्कूल में ज्यादा समय के लिए उनके मुताबिक रोक सकते है, तांकि उनका स्कूल में मन लगे।
जब बच्चों की स्कूल में रुचि होगी तो ही वे पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार फिनलैंड गए शिक्षक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाए, लेकिन इस बार की दिवाली उन्हें जीवन भर याद रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम जल्द ही दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजेंगे। अध्यापकों ने पंजाब सरकार के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है और भविष्य में शिक्षक और बच्चे इस अभियान को याद रखेंगे।