Punjab News: कचरा मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का कैबिनेट मंत्री TARUNPREET SINGH SOND ने KHANNA से किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब को कचरा मुक्त बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री पंजाब तरुणप्रीत सिंह सोंड ने आज खन्ना शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट के पहले पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने कहा कि 4 करोड़ रुपए की लागत वाला यह पायलट प्रोजेक्ट एक साल तक जारी रहेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के अन्य इलाकों में भी शुरू किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा-कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि खन्ना शहर के हर वार्ड के हर घर से गीला और सूखा कूड़ा/ठोस कूड़ा अलग-अलग एकत्र किया जाएगा।
तरुणप्रीत सिंह सोंड ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से खन्ना शहर के किसी भी अन्य स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा, जिससे खन्ना के सभी वार्डों से कूड़ा खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना के सभी रिहायशी/व्यावसायिक/स्ट्रीट वेंडरों को एक विशिष्ट पहचान नंबर जारी किया जाएगा, जो एक ऐप से जुड़ा होगा। कूड़ा उठाने का एक मामूली बिल प्रत्येक यूजर को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा।
तरुणप्रीत सिंह सोंड ने बताया कि शहरवासी यूजर चार्ज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दे सकते हैं। मंत्री ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत सेल भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-121-5721 है। उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर कूड़े से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर 60 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खन्ना शहर में कूड़ा उठाने वाली सभी गाड़ियों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी। इन सभी गाड़ियों का विवरण स्थापित कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड (Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि उनका सपना खन्ना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, इसलिए इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और कैबिनेट सहयोगियों के अपार योगदान के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पूरे पंजाब में ही नहीं बल्कि भारत के सभी राज्यों में भी दोहराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ठोस कूड़े को अलग-अलग करके गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी और प्लास्टिक कचरे से बिजली बनाई जाएगी। उन्होंने खन्ना निवासियों से अपील की है कि वे इस प्रोजेक्ट को सफल बनाएं ताकि हम अपने राज्य को कूड़ा मुक्त बनाकर ‘रंगला पंजाब’ बनाने में अपना योगदान दे सकें।