पंजाब शिक्षा क्रांति में नए कदम उठा रहा है: Tarunpreet Singh Saund
– पंजाब सरकार ने बजट में शिक्षा के लिए 17,762 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
– कैबिनेट मंत्री सौंद ने खन्ना हलके के 6 सरकारी स्कूलों में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया। 79.85 लाख रु.
– मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 56 हजार नौकरियां प्रदान की हैं।
चंडीगढ़, 7 अप्रैल (विश्व वार्ता) बदलते पंजाब की तस्वीर अब हर जगह दिखाई दे रही है। राज्य “पंजाब शिक्षा क्रांति” में नये कदम उठा रहा है। पंजाब सरकार ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 17,762 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और राज्य सरकार शैक्षिक बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक बच्चा, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।
यह जानकारी पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, श्रम तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने सोमवार को खन्ना हलके में 79.85 लाख रुपए की लागत से सरकारी मिडिल स्कूल राहों, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललहेड़ी, सरकारी प्राइमरी स्कूल मलकपुर, सरकारी मिडिल स्कूल गोह, सरकारी प्राइमरी स्कूल गोह तथा सरकारी मिडिल स्कूल रतनहेड़ी के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए दी।
तरुणप्रीत सिंह सौंद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव राहौं के सरकारी मिडिल स्कूल में 1.50 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। 19 लाख रु. इसके अलावा बाथरूम की पूरी तैयारी और कुछ रेनोवेशन का काम भी था, जिस पर 1 लाख रुपए खर्च हुए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललहेड़ी में दो बड़े कक्षा-कक्षों पर 15 लाख 2 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। दो आधुनिक लैब बनाई गई हैं, जिन पर 15 लाख 2 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। यहां लड़कियों के लिए नए बाथरूम बनाए गए हैं, जिनकी लागत डेढ़ लाख रुपए आई है। गांव मलकपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल में शौचालय पर 1.66 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। रतनहेड़ी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तीन बड़े कक्षा-कक्ष बनाए गए हैं, जिन पर 18.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। गांव गोह में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण 4.75 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा बाथरूम पर 1.40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। गांव गोह के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 2 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी का कार्य करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में कॉन्वेंट और मॉडल स्कूलों को पछाड़ रहे सरकारी स्कूल अब विद्यार्थियों के अभिभावकों की पहली पसंद बन रहे हैं।
सौंद ने कहा कि हमारी सरकार ने 12,500 अकुशल शिक्षकों को स्थायी किया है तथा 20,000 नये शिक्षकों की भर्ती शुरू की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अब तक पंजाब के नौजवान लड़के/लड़कियों को 56,000 नौकरियाँ प्रदान की हैं, जिसके अनुसार प्रति वर्ष 18,000 का अनुपात बन रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में इन स्कूलों की हर जरूरत को पहल के आधार पर पूरा किया जा रहा है और विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और सांस्कृतिक मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना करके विद्यार्थी समुदाय को शिक्षित करने का एक बड़ा प्रयास किया है और यहां पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आज पंजाब भर में नये स्कूलों के उद्घाटन की श्रृंखला के साथ विकास का एक नया चरण शुरू किया है, जो निकट भविष्य में भी जारी रहेगा।