टीम India में बड़ा बदलाव, अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी
कौन हैं अश्विन की जगह लेने वाले Tanush Kotian ?
मेलबर्न, 24 दिसंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे अंतिम दो मैचों के लिए मुंबई के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुष कोटियान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन के हाल में संन्यास लेने के बाद कोटियन को उनकी जगह भारतीय टीम में चुना गया है. 26 वर्षीय खिलाड़ी कोटियान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपना स्थान बनाया है।
अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे. वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को आस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है।
कोटियान ने अपने करियर में 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 101 विकेट झटके हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जबकि पांच बार चार विकेट ले चुके हैं। कोटियान ने इसके अलावा 1525 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। कोटियान आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, लेकिन वह आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में बिक नहीं सके थे।