टी-20 world cup मे भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ बरपाया कहर
पाकिस्तान को इतने रनों पर समेटा
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर (विश्ववार्ता) दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है। विमेंस टी-20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 106 रन का टारगेट दिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के सातवें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन रेणकु ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई. इसके बाद दीप्ति, अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल ने पाकिस्तान को झटके दिए. वहीं आशा शोभना ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट कर पार्टी ज्वाइंन की. बता दें, इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा।
भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान जीत के साथ इस मैच में आ रही है. भारत का रन-रेट फिलहाल -2.99 पर खराब है और दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहे बिना, अगर भारत को नॉक-आउट में पहुंचना है तो उसे पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में बड़े अंतर से जीतने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल