T20 World Cup पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा
प्रधानमंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा
चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता) त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री डॉक्टर कीथ रॉले ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को आतंकी हमले की धमकी मिली है। रॉले ने कहा कि खतरे को संभालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया तत्परता पर अतिरिक्त प्रयास लगाया जाएगा। रॉले ने कहा कि 9 स्थानों पर टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज के 6 स्थान हैं। इन पर करीब से निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा उल्लंघन नहीं हो।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”यह बात सच है कि खराब एक्टर्स किसी भी तरह बुरा व्यवहार कर सकते हैं, ऐसे में सभी मौकों को पूरी तरह बंद करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, इस खतरे से निपटने के लिए हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर चौकन्ने रह सकते हैं। हम अपनी इंटेलीजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करके देश की जनता व टूर्नामेंट के दौरान स्थानों को बचा सकते हैं।”
ICC के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,टूर्नामेंट में हर किसी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिये व्यापक तथा मजबूत सुरक्षा योजना बनाई गई है, हम मेजबान देश के अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं.किसी भी तरह के जोखिम से निपटने के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किए जा रहे हैं.”
रोले ने कहा ,” किसी भी जोखिम से निपटने के लिये स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर हम मुस्तैद हैं.हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्तरों पर कई खतरों के प्रति सतर्क रहे हैं और अकेले या साथ में हमारी खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे टूर्नामेंट के दौरान देशों और स्थानों पर आबादी की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं.”उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज में सभी 6 आयोजन स्थलों की पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि सुरक्षा में कोई सेंध नहीं मार सके.