T20 में भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया
किया सबसे छोटा टारगेट डिफेंड,गेंदबाजों ने किया कमाल
प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह, बने जीत के नायक
जानिये आखिरी ओवर का रोमांच
चंडीगढ, 10 जून: (विश्ववार्ता) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. एक लो स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से रौंद दिया. टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की दूसरी शर्मनाक हार. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 120 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव कर लिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब वह बाहर होने की कगार पर खड़ा है।
प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए भारतीय जीत के नायक बने। पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है।
जानिये आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में भारत के लिए अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए आए। वहीं, इमाद वसीम और नसीम शाह क्रीज पर थे।
- पहली गेंद पर गेंद विकेटकीपर पंत के पास गई। इसके बाद पंत ने कैच आउट की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया तो कप्तान ने रिव्यू लिया। गेंद इमाद के बल्ले से लगकर गई थी। ऐसे में इमाद पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
- दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने एक रन लिया।
- तीसरी गेंद पर अर्शदीप की गेंद शाहीन के पैर पर लगी। उन्होंने एक रन लिया।
- चौथी गेंद पर नसीम शाह ने स्कूप किया और चार रन बटोरे।
- पांचवीं गेंद पर नसीम ने फिर चार रन बटोरे। ऐसे में आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को आठ रन की जरूरत थी।
- आखिरी गेंद पर नसीम ने एक रन लिया और भारतीय टीम ने छह रन से जीत हासिल की।