त्यौहारों के सीजन को देखते हूुए स्वास्थ्य विभाग आया हरकत मे
पंजाब के इस जिले मे मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी, नोटिस भी किए जारी
सभी ढाबों, हलवाइयों, बेकरी वालों को जारी किये सख्त आदेश
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) अक्तूबर का महीना शुरू हो गया है और त्यौहारो का सीजन भी शुरू हो गया है इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से हरकत मे आ गया है पंजाब के होशियारपुर जिले मे मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत जिले में लोगों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है और जिला स्वास्थ्य के निर्देशन में खाद्य टीम द्वारा जिले होशियारपुर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा रही है। अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया, खाद्य अधिकारी मुनीष सोढ़ी की टीम ने मुकेरिया शहर और हाजीपुर में मिठाई फैक्ट्री की जांच की।
स्वास्थ्य विभाग भी यह देखकर आश्चर्यचकित रह गया कि मिठाइयाँ घटिया जगहों पर तैयार की जा रही थीं और कई मिठाइयाँ नंगी पड़ी थीं और बनाने वाले ने कोई परिधान, मास्क या दस्ताने नहीं पहने थे। गर्मी के कारण पसीना आ रहा था और कई मिठाइयाँ बिक रही थीं समाप्त हो गया था, इस पर स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाते हुए घटिया मिठाइयों को नष्ट करने के साथ ही सेब भी जब्त कर लिया।
उसे इंप्रूवमेंट नोटिस जारी कर दिया। इस क्षेत्र के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर कुमार भाटिया ने कहा कि त्योहारी सीजन आने के कारण हलवाईयों द्वारा बड़े पैमाने पर मिठाइयां बनाई जा रही हैं और कई मिलवाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अधिक पैसा कमाएं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर उस जिले के सभी ढाबों, हलवाइयों, बेकरी वालों को कपड़े, टोपी, दस्ताने और मास्क पहनना बहुत जरूरी है. उन्होंने हलवाई को यह भी निर्देश दिए कि वह सरकार द्वारा स्वीकृत निर्धारित मात्रा में ही रंग मिलाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने की कोशिश करेगा तो उचित कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे मिठाइयां खरीदते समय सावधानी बरतें और कहा कि जिले में लगातार जांच की जा रही है ताकि लोगों को अच्छा और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके। यदि कोई घटिया खाद बेचता या बनाता है और उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।