पंजाब मे पंचायती चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने
मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
पढिये क्या Supreme Court ने
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब में आज पंचायत चुनाव है। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक चलेगी। शाम को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसी बीच बडी खबर सामने आ रही है कि पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मतदान को रोकने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में चल रहे पंचायत चुनावों में हस्तक्षेप करने से मना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अगर हम अभी रोक लगाते हैं, तो इससे पूरी तरह अराजकता फैल सकती है।
चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया गया। पीठ ने कहा, ”अगर आज मतदान शुरू हो गया है तो हम इस स्तर पर हस्तक्षेप कैसे कर सकते हैं?” शायद उच्च न्यायालय को इसकी गंभीरता का एहसास हुआ और न्यायाधीश जे.बी. ने चुनाव पर लगी रोक हटा दी। पारदीवाला एवं मनोज मिश्रा भी उपस्थित थे। चीफ जस्टिस ने कहा, ”अगर हम वोटिंग बंद कर देंगे तो वोटिंग के दिन अराजकता होगी।’