Kisan Andolan पर आज Supreme court में सुनवाई
डल्लेवाल के अनशन का 42वां दिन
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन सोमवार को 42वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उन्हें बार-बार उल्टी हो रही है।
वही आज ही हरियाणा–पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें कोर्ट के आगे 2 मामले रखे जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के आईजी से कहा था कि मीडिया द्वारा जानबूझकर हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. हमारा निर्देश यह नहीं था कि वह अपना अनशन तोड़ दें. डल्लेवाल के समर्थन में कुछ दिनों पहले किसानों ने पंजाब बंद का भी ऐलान किया था।