Supreme Court की Committee ने किसानों को बैठक में शामिल होने भेजा न्यौता
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई पावर कमेटी ने इस तारिख को किसानों को बुलाया बैठक मे
इस शहर मे होगी बैठक
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को किसानों को बैठक करने का न्यौता दिया है। इस अहम बैठक में कमेटी ने किसानों के सभी संगठनों को बुलाया है। मीटिंग सुबह 11 बजे पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई है। जहां पर कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर स्ट्रेटजी बनाएगी।
इसके अलावा नवार्ड, कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइस के अधिकारियों के साथ भी यह कमेटी बातचीत करेगी। उनको भी इसके लिए बुलाया गया है। संसदीय कमेटी ने अभी जो एमएसपी पर रिपोर्ट दी है, उस कमेटी के चेयरमैन और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी कमेटी बातचीत के लिए निमंत्रण भेजेगी।