Sukhbir बादल ने नई पार्टी बना रहे Amritpal पर कसा तंज
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) शिरोमणि अकाली दल के प्रधान रहे सुखबीर सिंह बादल ने नई पार्टी बना रहे बागी गुट के नेताओं को जवाब दिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा- विपक्ष राजनीति की दुकान चलाता है।
सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की। यहां तक कि किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो रहे।
सुखबीर ने कहा कि माघी मेले मौके जो नई पार्टी बनाई जा रही है, यह सब शिअद को कमजोर करने की नीति के तहत किया जा रहा है। शिअद के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम अथॉरिटी है। लेकिन यह लोग अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को नहीं मानते। इन्होंने अपने ही जत्थेदार बना रखे हैं।