श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबानों के सामने सुखबीर सिंह बदल ने कबूले सभी गुनाह
मिली यह सजा
चंडीगढ 2 दिसंबर (विश्ववार्ता) तनखैया घोषित किए गए सुखबीर सिंह बादल के मामले को लेकर श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें श्री अकाल तख्त साहिब से सुखबीर बादल व शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं के खिलाफ फैसला सुनाया जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तक साहब की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई है। इसके अलावा अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अकल तख्त की ओर से दिए गए फख्र कौम के किताब को भी वापस ले लिया गया है। पांच साहिबानों की बैठक के बाद ज्ञानी रघुवीर सिंह ने आदेश दिया कि सुखबीर बादल जूठे बर्तन साफ करेंगे। वह घंटाघर के पास व्हीलचेयर पर भाला लेकर ड्यूटी देंगे और कीर्तन सुनने आदि की धार्मिक सजा सुनाई गई है।
श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबानों की बैठक में सुखबीर सिंह बादल व अन्य अकाली नेताओं के मामले पर चर्चा की गई तथा आगे की कार्रवाई की बात कही गई है। इस संबंध में 2007 से 2017 तक अकाली सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे सुखबीर सिंह बादल समेत 17 अकाली नेताओं, शिरोमणि अकाली दल की तत्कालीन कोर कमेटी व अंतरिम कमेटी के सदस्यों आदि को अकाल तख्त पर तलब किया गया।
सुखबीर बादल को जूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा उन्हें श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठना होगा। उन्हें गले में तख्ती पहननी पड़ेगी।