शंभू बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) शंभू बॉर्डर पर जारी आंदोलन के बीच एक किसान ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली. इस किसान का नाम रेशम सिंह है जो तरण तारन जिले के रहने वाले हैं. रेशम सिंह पिछले कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि रेशम सिंह किसान की आज सल्फास खाने से मौत हो गई है। रेशम सिंह की मौत की जिम्मेदार सरकार है मरने से पहले उन्होंने कहा है क्योंकि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है लेकिन फिर भी सरकार बात नहीं कर रही है इसलिए वो आत्महत्या कर रहे हैं इसलिए जिन लोगों ने रेशम सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रेशम सिंह पर काफी कर्ज भी था इसलिए उनके परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। जब तक सरकार मांगे नहीं मानती है तब तक रेशम सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ना ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।