लेह, लद्दाख के बाद पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटको से लोगो मे मचा हडकंप
डरे सहमे लोग घरों से निकले बाहर
जानिये क्यों आते हैं भूकंप ?
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्व वार्ता) भारत के लेह, लद्दाख के बाद देर रात पाकिस्तान मे भी े भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटको के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से निकलकर बाहर की ओर दौड़ गए। गनीमत रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
बीते कुछ दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को लगातार मिलती रही थी हैं।