Breaking news : पंजाब के इस जिले के DTC ने इस इलाके मे आज ठेके बंद रखने के लिए दिये सख्त आदेश
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़, 5 सिंतबर (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है जालंधर शहर के बटाला मे एक्साइज विभाग के कलेक्टर कम डिप्टी कमिश्नर जालंधर जोन ने आज एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि आज एक दिन के लिए ठेके बंद करने का सख्त आदेश जारी किया है, जिसके तहत 5 सितंबर को बटाला में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
DTC जालंधर सुरिंदर गर्ग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक्साइज इंस्पेक्टर सुरिंदर काहलों ने अपनी टीम के साथ 31 जुलाई 2024 को कोटली सरना, पठानकोट में नाकाबंदी की थी। जिस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। डीटीसी गर्ग के आदेशानुसार जब एक्साइज टीम ने एक कार को रोका तो उसकी तलाशी के दौरान उसमें से 40 पैकेट अवैध शराब बरामद हुई, जिसके लिए पुलिस स्टेशन सदर पठानकोट में एफआईआर नंबर 84 दिनांक 31 जुलाई 2024 दर्ज की गई थी।
डीटीसी के मुताबिक, जब जब्त शराब की जांच की गई तो वह बटाला के ठेकेदार ग्रुप की निकली, जिसके बाद पता चला कि आरके एंटरप्राइज ग्रुप ने एक्साइज एक्ट का उल्लंघन किया है। जिसके लिए बटाला में इस ग्रुप के ठेके एक दिन के लिए बंद रखने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जब विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीटीसी जालंधर के आदेशों का पालन करने और बटाला में शराब कारोबारियों के ठेकों को एक दिन के लिए बंद रखने के लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं और हर हाल में सभी ठेके बंद रहेंगे।