चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद Steve Smith ने वनडे से लिया संन्यास
कोहली ने स्मिथ को गले लगाया
चंडीगढ, 5 मार्च( विश्ववार्ता) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ ने 170 मैच खेलने के बाद अपने वनडे करियर को अलविदा कहा है। कल रात दुबई में भारत से चार विकेट से हार के बाद उनकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान समाप्त हो गया। हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
स्टीव स्मिथ ने मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस जर्नी को शेयर किया।
मंगलवार को टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली स्मिथ से गले मिलते दिखे थे। इसे 35 साल के स्मिथ के संन्यास से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है कि स्मिथ ने कोहली को इसकी जानकारी दी थी या नहीं। स्मिथ और कोहली दोनों को मौजूदा समय के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। स्मिथ को जहां टेस्ट में महारत हासिल है, वहीं कोहली को वनडे में बेस्ट माना जाता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं।’