इस तारिख से पंजाब दौरे पर आ रहे है आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर 19 से 21 फरवरी तक पंजाब के दौरे पर हैं। 19 फरवरी को गुरुदेव लुधियाना के हर्शीला रिसोर्ट में ‘पर्ल्स ऑफ विजडम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह एक विशेष संध्या होगी, जहाँ गुरुदेव गहन ज्ञान पर व्याख्यान देंगे और लोगों को निर्देशित ध्यान करवाएंगे।