Sri lanka vs new zealand के बीच दूसरे टेस्ट मे श्रीलंका ने मैच पर पकड की मजबूत
New zealand पर मंडराया हार का खतरा , गॉल टेस्ट में इस श्रीलंकाई स्पिनर ने दिखाया कमाल
चौथे दिन मुकाबले को अपने नाम कर सकती श्रीलंकाई टीम
चंडीगढ़, 29 सिंतबर (विश्ववार्ता) न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. प्रभात जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्ंटप्स पर न्यूजीलैंड ने फॉलो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड अभी भी श्रीलंका से 315 रन पीछे हैं और उसके यहां से मैच जीतने की कोई संभावना नहीं दिखती है. वहीं तीसरे दिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तीसरे दिन के खेल में श्रीलंका टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कीवी टीम की पहली पारी में कुल 6 विकेट हासिल करने के साथ रविचंद्रन अश्विन के खास मामले में उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
केन पहली पारी में सिर्फ 7 रन बना पाए थे. बता दें, श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 602 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 88 रनों पर सिमट गई।
गॉल में खेले जा रहे इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंका की टीम चौथे दिन ही अपने नाम कर सकती है, जिसमें उन्होंने कीवी टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल कर लिए थे। इसमें से निसान पेरिस ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए है तो वहीं प्रभात जयसूर्या और धनंजय डी सिल्वा भी एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका की टीम यदि इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह जहां सीरीज को 2-0 से अपने नाम करेगी तो वहीं उसे वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा मिलेगा