Punjab News: सुखबीर बादल आज एक बार फिर अन्य अकाली नेता सहित धार्मिक सजा भुगतने जायेगें श्री केसगढ़ साहिब
चंडीगढ़, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) श्री अकाल तख्त साहिब से मिली धार्मिक सजा भुगतने के लिए सुखबीर बादल समेत अकाली नेता आज धार्मिक सजा भुगतने के लिए श्री केसगढ़ साहिब पहुंचेंगे। बतां दे कि कल (बुधवार) पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर दरबार साहिब परिसर के बाहर हमला हुआ और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. गौरतलब है कि बुधवार सुबह अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के गेट पर धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने की कोशिश की गई थी. हालांकि इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गये. पंजाब पुलिस की तत्परता से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. बता दें कि
जिसके लिए डिप्टी कमिश्नर पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट रूपनगर ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा है।