South korea में हुआ दर्दनाक विमान हादसा
रनवे पर फिसला, 181 लोग थे सवार
कुल इतने लोगो की मौत से मचा हाहाकार
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (विश्ववार्ता) दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 28 लोगों की मौत की खबर है। बताया जाता है कि जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया। विमान में चालक दल समेत कुल 181 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार विमान बैंकॉक से लौट रहा था। फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही छह क्रू मेंबर भी सवार थे।
आपातकालीन कार्यालय के अनुसार विमान रनवे से उतरकर एक बाड़ से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बता दें कि यह हादसा कुछ दिन पहले कजाकिस्तान में हुए एक विमान हादसे के बाद हुआ है, जिसमें 67 सवारों में से 38 की मौत हो गई थी।