International News : व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा South Africa
चंडीगढ़, 14 मार्च (विश्व वार्ता) दक्षिण अफ्रीका 18 से 20 मार्च तक जी-20 की व्यापार एवं निवेश कार्य समूह की पहली बैठक की मेजबानी करेगा। व्यापार, उद्योग और प्रतिस्पर्धा विभाग (डीटीआईसी) ने यह जानकारी दी
टीआईडब्ल्यूजी की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी और इसमें जी-20 सदस्य देशों के साथ-साथ यूरोपीय संघ (ईयू) और अफ्रीकी संघ (एयू) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। डीटीआईसी में व्यापार की उप महानिदेशक, राजदूत ज़ोलेल्वा मलुम्बी-पीटर ने कहा कि यह टीआईडब्ल्यूजी की प्रस्तावित चार बैठकों में से पहली बैठक होगी और इसका समापन अक्टूबर में जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक से होगा।