Champions Trophy: South Africa की सेमीफाइनल में एंट्री
बैटिंग करने से पहले ही किया क्वालिफाई
मैच जीते बिना ही बनाई जगह
चंडीगढ़, 1 मार्च (विश्ववार्ता) अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खत्म होने से पहले सेमीफाइनल की चौथी टीम तय हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने कराची में खेले जा रहे ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 179 रनों पर ऑलआउट कर दिया जिससे अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे न्यूनतम टोटल है। पहली पारी समाप्त होने के साथ ही यह तय हो गया कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची। अफगानिस्तान का शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था जिस कारण उसकी उम्मीदें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई थी।