साउथ अभिनेता का बेटा ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार
विदेश से जुड़ा कनेक्शन
चंडीगढ, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को ड्रग्स रखने और बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ 9 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. यह गिरफ्तारी तिरुमंगलम पुलिस की गहराई से की गई जांच के बाद हुई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि तुगलक कुछ लोगों के साथ ड्रग तस्करी में शामिल है. इन लोगों में से कुछ को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में पुलिस ने पहले ही 10 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें कई कॉलेज के छात्र भी शामिल थे. अब तुगलक को सैयद साकी, मोहम्मद रियास अली और फैसल अहमद के साथ पकड़ा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
तमिलनाडु में ड्रग तस्करी के कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं. यहां से ड्रग्स श्रीलंका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भेजे जाते हैं जहां इनकी काफी मांग है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और स्थानीय पुलिस ने इस मुद्दे पर नज़र पैनी कर दी है. हाल ही में चेन्नई पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है जिसे ड्रग तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
अरुंबक्कम पुलिस ने भी इस मामले में फिलिप नाम के एक व्यक्ति समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मंसूर अली खान साउथ फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वह थलापति विजय और तृषा कृष्णन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘लियो’ में नजर आए थे.