बाल-बाल बचे एक्सीडेंट मे भारतीय पूर्व कप्तान SOURAV GANGULY
दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर कार हुई दुर्घटना का शिकार
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी, सौरव गांगुली की कार को पीछे से टक्कर लगी है, लेकिन किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
राहत की बात ये है कि इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. वहीं खबर है कि गांगुली के काफिले के दो गाड़िया बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है. हादसे से सभी लोग घबराकर गाड़ियों से निकलकर बाहर खड़े हो गए. सौरव गांगुली भी करीब 10 मिनट तक रोड पर खड़े रहे. जब स्तिथि सामन्य हुई तो गांगुली वहां से रवाना हुए.