Suhana,khan,slim,figure,secret,reveal,shah,rukh,khan,daughter,shares,workout,video,www.wishavwarta.in
अभिनेत्री सुहाना खान ने आखिरकार बता दिया अपने परफेक्ट फिट फिगर का राज
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (विश्ववार्ता) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान ने आखिरकार अपने परफेक्ट फिट फिगर का राज बता दिया है. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पुश-अप्स, पुल-अप्स और डेडलिफ्ट करती नजर आ रही हैं.
वर्कआउट वीडियो में सुहाना खान ने अपने अलग-अलग दिन के एक्सरसाइज के क्लिप्स को मर्ज किया है. फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुहाना खान एक पर्सनल ट्रेनर की देखरेख में पुल अप्स, हिप थ्रस्ट, पुश अप्स और डेडलिफ्ट्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक दिल, पावरलिफ्ट और एक धनुष का इमोजी लगाया है.