Amritsar : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिम समिति की बैठक आज
चंडीगढ़, 10 फरवरी (विश्ववार्ता) अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक समिति की बैठक आज सोमवार को होगी।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में विभिन्न गुरुद्वारों, ट्रस्ट विभाग और शिरोमणि कमेटी से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरिम कमेटी की बैठक आज 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई है।