Shiromani Akali Dal के संसदीय बोर्ड और चुनाव आॅब्जर्वर साहिबान की मीटिंग 10 मार्च के बजाय 17 मार्च को होगी: डाॅ. Daljit Singh Cheema
चंडीगढ, 8 मार्च (विश्ववार्ता) : शिरोमणी अकाली दल ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में 10 मार्च को होने वाली संसदीय बोर्ड एवं चुनाव आॅब्जर्वर साहिबान की मीटिंग को स्थगित कर इसे 17मार्च को दोपहर 12 बजे निर्धारित किया है।
पार्टी के सचिव एवं प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि तख्त श्री केशगढ़ साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह गड़गज जी का सेवा संभाल समागम 10 मार्च को सुबह 10 बजे तख्त श्री केशगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जा रहा है। इसीलिए पार्टी के नेता साहिबान की सुविधा के कारण पार्टी की मीटिंग को आगे कर दिया गया है। उन्होने कहा कि मीटिंग अब होले मोहल्ले के बाद 17 मार्च को दोपहर 12 बजे पार्टी के मुख्य कार्यालय में होगी।