प्रयागराज महाकुंभ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगी आग
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता): प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लग गई। सुबह करीब सात बजे शिविर में एक साथ दो जगहों पर आग लग गई।
पश्चिमी हिस्से में लगी आग में दो टेंट जलकर राख हो गए, जबकि पूर्वी हिस्से में स्थापित साधु कुटिया से उसी समय धुआं उठने लगा। वहां मौजूद महिला श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकल आईं। शिविर में दो जगहों पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
इसके अलावा, महाकुंभ में हो रही घटनाओं को लेकर हो रही राजनीति पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कुंभ एक धार्मिक क्षेत्र है और यहां धार्मिकता ही प्रमुख है। अगर यहां राजनीति की जाएगी, तो इसका कोई अच्छा परिणाम नहीं होगा। हालांकि, जनता अब जागरूक है और वह सब समझती है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग लगी। हादसे में दो टेंट जल गए और कुछ सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, किसी भी तरह की जान हानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया गया है कि केतली से पानी गर्म करते समय अत्यधिक लोड होने के कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।