Shambhu Border को लेकर आज Supreme Court में हो सकती है अहम सुनवाई
जानिये क्या है याचिका
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) सुप्रीम कोर्ट आज एक याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें शंभू सीमा सहित राजमार्गों को फिर से खोलने की मांग की गई है, जिन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने अवरुद्ध कर दिया है। इसमें हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर भी सुनवाई संभव है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर लगभग एक साल से चल रहे किसान आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे-44 बंद है, जिससे अंबाला के व्यापारी और गरीब वर्ग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि किसान नेता कमेटी को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो रही है. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर ऐसा माहौल बन गया है जैसे यह भारत और पाकिस्तान के बीच का बॉर्डर हो. किसानों को समझना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत है, ऐसे में वे भी सहयोग करें।