एसजीपीसी को आज मिलेगा नया अध्यक्ष
इन दोनो की बीच है कांटे का मुकाबला
कुछ ही देर मे होगा मतदान
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) आज शिरोमणि कमेटी के सदस्यों द्वारा नए प्रधान के हक में वोटिंग की जाएगी। यह चुनाव शिरोमणि कमेटी के दफ्तर के तेजा सिंह समुंद्री हाल में कुछ ही देर मे मतदान शुरू हो जायेगा शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूदा प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। दूसरी ओर अकाली दल के बागी गुट शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर द्वारा पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलबीर दलजीत सिंह चीमा ने दावा किया है कि 110 से ज्यादा सदस्य अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी को वोट देंगे। उन्होंने कहा है कि धामी पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 के सत्र में एडवोकेट धामी को 104 वोट मिले थे जबकि विपक्ष में खड़ी शिरोमणि कमेटी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर को 45 वोट मिले थे। इसी तरह 2023 में 2023 वहीं विपक्षी उम्मीदवार संत बलबीर सिंह को महज 15 वोट ही मिले थे।
जानकारी के अनुसार पूरे पंजाब के सदस्यों के अलावा तख्त श्री हजूर साहिब से एस.जी.पी.सी. सदस्य गुरिंदर सिंह बावा भी पहुंचे हैं। चुनाव के संबंध में बीते दिन तेजा सिंह समुंद्री हाल में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में पूरी लीडरशिप एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के पक्ष में उतर कर सामने आई है।