श्री अकाल तख्त साहिब एक और बड़ा फैसला
सुखबीर बादल के बाद अब इन्हें सुनाई गई धार्मिक सजा
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता)शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के बारे में कहे गए अपशब्दों के मामले में आज शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा सुनाई गई है. बता दें कि एडवोकेट धामी पंज प्यारे साहब के समक्ष पेश हुए। जिसके दौरान पांच प्यारों ने एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट धामी को धार्मिक सजा सुनाई है।
हरजिंदर सिंह धामी आज श्री अकाल तख्त साहिब में पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए। पांच प्यारों द्वारा दी गई धार्मिक सजा के अनुसार हरजिंदर सिंह धामी एक घंटे तक लंगर में झूठे बर्तन साफ करेंगे और साथ ही जोड़े साफ करने की सेवा भी करेंगे। इस दौरान धामी जपुजी साहिब का पाठ भी करेंगे। इसके बाद 500 की कड़ाह प्रसाद की देग करवा कर अरदास करवाने के आदेश दिए गए हैं।