Punjab से ‘सीरियल किलर’ गिरफ्तार
10 लोगों को उतार चुका मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे दबोचा
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (विश्व समाचार) रोपड़ पुलिस ने 10 से ज्यादा हत्याएं करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी समलैंगिक है और उसके शिकार सड़क पर चलने वाले लोग थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह युवकों से शारीरिक संबंध बनाता था, उसके बाद उन्हें लूटता था और फिर उनकी हत्या कर देता था.
रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया था। रोपड़ जिले में हुई तीन हत्या की वारदातें पुलिस के लिए गले की फांस बन गईं। राम सरूप को गिरफ्तार करते ही तीनों वारदातों को ट्रेस कर लिया गया और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी सोढ़ी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी के उसके साथ पहले से संबंध थे. फिर पैसे देने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी. इसी प्रकार उसने सारे अपराध किये। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है, जिसके चलते दो साल पहले उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था. आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।