चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी
जानिये 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का क्या है स्कोर
स्मिथ को मिला बडा जीवनदान
चंडीगढ़, 4 मार्च (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मे भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 105 रन है। भारत को अब तक दो सफलताएं मिली हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।