Haryana News: सभी स्कूलो के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
इस दिन बच्चे स्कूल बुलाये तो होगी कडी कार्रवाई
चंडीगढ़, 11 फरवरी (विश्ववार्ता): देशभर मे गुरू रविदास जंयती कल धूमधाम से मनाई जा रही है और कई राज्यो मे शिक्षा विभाग ने स्कूलो मे छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वही बात करे अगर हरियाणा की तो हरियाणा में 12 फरवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन ‘गुरु रविदास जयंती’ है। शिक्षा विभाग ने इस मौके पर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ही शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों को चेतावनी भी जारी की है जो छुट्टी के दिन भी बच्चों को स्कूल बुलाते हैं। शिक्षा विभाग ने कहा है कि, स्कूल संचालक किसी भी बहाने से बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएंगे।