Punjab News:” इस जिले मे हुआ छुट्टी का ऐलान
चंडीगढ़, 14 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के मानसा जिले के कुछ स्कूलों में शनिवार 18 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। दरअसल, जिला मजिस्ट्रेट कुलवंत सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आपके संज्ञान में लाया गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 18 जनवरी 2025 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 6वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने नैगोशीएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस परीक्षा के लिए निर्धारित स्कूलों में एक दिन का अवकाश (केवल विद्यार्थियों के लिए) घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) बुढलाडा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) बुढलाडा, सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) बरेटा, सरकारी सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) बरेटा, सरकारी सैकेंडरी स्कूल झुनीर, सरकारी सैकेंडरी स्कूल भम्मे कलां, सरकारी सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) सरदूलगढ़, सरकारी सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) सरदूलगढ़, सरकारी सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) मानसा और सरकारी सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) मानसा में आयोजित की जा रही है।
इसके चलते शनिवार, 18 जनवरी 2025 को केवल स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है, ताकि परीक्षार्थी समुचित ढंग से परीक्षा दे सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त स्कूलों का समस्त स्टाफ यथावत स्कूल में उपस्थित रहेगा। यह अवकाश नैगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत होगा। उपरोक्त आदेश 18 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।है।