देश के इस राज्य के 11 जिलों के स्कूलो मे हुआ छुट्टी का ऐलान
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) देश मे दिसबंर का महीना जारी है इसी बीच कही सर्दीं का सितम जारी है तो कही पर बारिश ने जन जीवन को प्रभावित कर रखा है। देश के तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भारी बारिश के मद्देनजर “ऑरेज अलर्ट” जारी किया गया है।
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए चेन्नई और तमिलनाडु के 10 अन्य जिलों में आज स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक “अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र” के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए भारी बारिश का चेतावनी जारी की है।
तमिलनाडु का मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, जबकि अरियालुर, थंजावुर, तिरुवरूर और पुडुकेट्टई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली और हल्के तूफान का भी अनुमान है।