पंजाब की Mann सरकार ने शुरू की एक नई पहल
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल बसों की सुविधा कराई जा रही है उपलब्ध
10 हजार से ज्यादा बच्चों को मिल रही यह सुविधा
चंडीगढ़, 31 मार्च (विश्व वार्ता): पंजाब सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पंजाब की मान सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का भी ध्यान रख रही और उन्हें बस सुविधा मुहैया करवा रही है। जानकार हैरानी होगी यह सुविधा पूरी तरह बच्चों के लिए मुफ्त है यानी माता-पिता को वाहन सुविधा शुल्क के नाम पर जीरो फीस दे रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोला जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी न रहे तो फिर उनकी सुविधा को देखते हुए फ्री बस भी मुहैया करवाई।
पंजाब सरकार ने न सिर्फ इस सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस को मुफ्त बस सुविधा दी बल्कि एक खास तरह की वर्दी भी बनवाई। मुख्यमंत्री ने राज्य में यह नया प्रयोग सरकार बनते ही शुरू किया था जो आज अमूर्त रूप ले चुका है। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक, इन सरकारी स्कूलों में हजारों छात्राएं पढ़ती हैं, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा बच्चों को यह फ्री बस सुविधा मिल रही है। भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का नया प्रयोग देश में अभी तक अनूठा है। इससे छात्रों के माता-पिता को आर्थिक बल मिला, साथ ही छात्रों को बेहतर सुविधा भी मिली।