Farmer Protest: किसान नेता डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई अहम सुनवाई
पंजाब सरकार ने सौंपी मेडिकल रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए ये आदेश
चंडीगढ़, दिसंबर (विश्ववार्ता) खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई. पंजाब सरकार के वकील ने दल्लेवाल की सेहत से जुड़ी ताजा रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी. सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने का आदेश दिया है. आज दोपहर 2.30 बजे मामले की दोबारा सुनवाई होगी.
कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों आज हलफनामा दाखिल करें. इस वादे के साथ कि आप उन्हें एक अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित करेंगे और चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे।