दिल्ली को मिलेगा आज नया मुख्यमंत्री, CM अरविंद केजरीवाल पद से देंगे इस्तीफा
सीएम पद की रेस मे सबसे आगे ये नाम, किसके सिर पर सजेगा दिल्ली का ताज आज होगा फैसला
आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अरविंद केजरीवाल
चंडीगढ़, 17 सिंतबर (विश्ववार्ता) ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। CM केजरीवाल ने विगत रविवार (15 सितंबर) को घोषणा की थी कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है। उससे पहले सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। नए सीएम पर 5 नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इस बात की जानकारी आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पीएसी की बैठक के बाद की है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा था ताकि वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकें। उन्हें कल शाम के लिए समय मिल गया है।
दिल्ली एलजी कार्यालय के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की बैठक आज शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में होगी।
आज उन्होंने उप राज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है। आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी। सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगेर्।ं