खनौरी बॉर्डर पर कल Mahapanchayat
ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचने की अपील
महापंचायत दिल्ली दरबार को हिलाकर रख देगी-सरवन सिंह पंढेर
चंडीगढ़, 3 जनवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर 38 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को समर्थन देने दक्षिण भारत से भी 3 किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए । किसान नेताओं ने कहा हमारी सुप्रीम कोर्ट से एक ही मांग है केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किये गए वायदे पूरे करवाए । उन्होंने 4 जनवरी को खनोरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचने की अपील की ।
महापंचायत से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज कहा किया कि 4 जनवरी को होने वाली महापंचायत दिल्ली दरबार को हिलाकर रख देगी।किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “मोदी सरकार ने अड़ियल रवैया अपनाकर रखा है। कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी ऐसा बोला। उन्होंने कहा कि हमें अर्धसैनिक फोर्स और एयर एंबुलेंस भी देने की बात केंद्र ने कही थी, लेकिन जबरदस्ती किसानों पर गोलियां चलाकर डल्लेवाल को उठाकर लेकर गई। जब तीन करोड़ पंजाबियों ने पंजाब बंद करके दिखा दिया तो सारी सरकारें पीछे हट गई या पूरा पंजाब केंद्र के विरुद्ध खड़ा हो गया। हमारा आंदोलन न तो पंजाब सरकार के खिलाफ है और न ही हरियाणा सरकार के खिलाफ है।”
किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है। किसानों की सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि वे केंद्र सरकार को निर्देश जारी करें कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट व हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए। इनमें एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है। वीरवार को कर्नाटक व तामिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात करके उनका हालचाल जाना।