एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिजिकल और मेंटल हेल्थ को लेकर साझा की पोस्ट
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आखिरी बार विग्नेश शिवन की तमिल फिल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में नजर आईं थी। सामंथा इसके बाद अपनी फिल्म ‘रक्त ब्रह्मांड’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लेकर काफी समय से यह अटकलें हैं कि वह साउथ फिल्मों से दुरी बनाना चाहती हैं.अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
इस पोस्ट के साथ सामंथा ने एक ऑप्शनल सवाल को जोड़ा था, जिसमें लिखा था कि क्या आप ये ट्राई करेंगे? हैरानी की बात है कि सामंथा के इस सवाल पर 88 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी है।
सामंथा अक्सर अपने फैंस के साथ फिजिकल और मेंटल हेल्थ को लेकर पोस्ट साझा करती रहती हैं. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि बेशक उनका फैन बेस एंटरटेनमेंट, फैशन और फिल्मों से जुड़ा है, लेकिन उनका ये भी कर्तव्य है कि वह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से जागरूक करें।