बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali khan पर बडा जानलेवा हमला
हमलवारो ने किये कई वार, अस्पताल मे भर्ती
सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस का एक्शन
हिरासत में लिए गए 3 संदिग्ध
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्ववार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ। हमले के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है। सैफ अली खान पर हमले से हर कोई सन्न रह गया है की आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई. बता दें कि कल देर रात एक चोर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया. सबसे पहले महिला कर्मचारियों ने चोर को घुसते हुए देखा।
जब महिला कर्मचारी ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला कर्मचारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले के बाद महिला ने हंगामा किया. उसके बाद मदद के लिए सैफ अली खान दौड़े. इसी बीच सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई हुई. आरोपी ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर छह वार कर दिए।
सैफ को आई छह चोटें, जिनमें से दो गहरी हैं. सैफ के रीढ़ के पास चोटें आई है. जिसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम सैफ अली खान का ऑपरेशन कर रही है।