Russia के हमलों से Ukraine में एक बार फिर मची तबाही
इतने लोगो की मौत से मचा हाहाकार
चंडीगढ, 10 मार्च( विश्ववार्ता) रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में 17 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आ रही है। शनिवार को इस बात की पुष्टि यूक्रेन के गृहमंत्रालय ने की। मंत्रालय ने बताया कि रूसी मिसाइल और ड्रोनों के हमले में कुल 17 लोग मारे गए हैं।
रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की ओर से यूक्रेन के दोब्रोपिलिया इलाके में हुए हमलों में कुल 11 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं खारकीव में ड्रोन हमले के कारण 3 अन्य नागरिकों की मौत हुई है. मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना की ओर से कई रॉकेटों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से दोब्रोपिलिया पर हमला किया गया. इसमें 8 बहुमंजिला इमारतें समेत 30 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
यूक्रेनी सेना ने कहा, रूस ने रात भर यूक्रेन पर दो इस्केंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइलों और एक इस्केंडर-के क्रूज मिसाइल के साथ-साथ 145 ड्रोनों से हमले किए। यूक्रेनी वायु सेना ने एक क्रूज मिसाइल और 79 ड्रोन को मार गिराया।