रूस के कजान शहर पर “9/11” जैसा हमला
बहुमंजिला इमारतों से टकराए यूक्रेनी ड्रोन
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) रूस के कजान शहर में एक बड़ी इमारत पर ड्रोन से हमला किया गया, जिसे 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है। यह हमला मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में हुआ। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्रोन इमारत से टकराते हुए दिखाई दे रहा है। इस हमले का शक यूक्रेन पर जताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यूक्रेन सेना ने कजान की 3 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।दरअसल, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में उत्तर कोरियाई सैनिकों को भेजा था, लेकिन अब तक इन सैनिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा (डीआईयू) ने इस बात की जानकारी दी कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अब यूक्रेनी ड्रोनों का पता लगाने के लिए और अधिक निगरानी चौकियां स्थापित की हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि इन सैनिकों को ड्रोन से संबंधित गतिविधियों का मुकाबला करने में कठिनाई हो रही है।