
WPL 2026: Women’s Premier League में आज Royal Challengers Bangalore vs UP Warriors का होगा आमना-सामना
चंडीगढ़, 29 जनवरी,(विश्ववार्ता) WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीज़न 4 का 18वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
WPL 2026
WPL 2026
गौर करने वाली बात यह है कि RCB अपने पिछले दो मैच हार चुकी है, हालांकि उसने अपने पिछले सभी पांच मैच जीते हैं। फिलहाल, RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर RCB आज जीत जाती है, तो वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। अगर यूपी वॉरियर्स की बात करें, तो यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/


















