तीन दिवसीय Rose festival आज से सिटी ब्युटीफुल Chandigarh मे
रोज फेस्टिवल में देखने को मिलेंगे 800 प्रकार के गुलाब
फूलों से होगा लोगों का मनोरंजन
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) तीन दिवसीय 53वां रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ मे आज से से शुरू हो रहा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन सेक्टर-16 के रोज गार्डन और सेक्टर-10 लेजर वैली में रोज फेस्टिवल की धूम रहेगी। तीनों दिन रात को म्यूजिकल नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा, बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और पंजाबी गायक गुरदास मान आ रहे हैं।
दर्शक इस बार 800 से ज्यादा वैरायटी के गुलाब का दिदार कर पाएंगे। बजट की कमी के कारण आयोजन का खर्चा भी मेले में लगने वाले स्टॉलों के किराये से वसूला जाएगा। कहा जा सकता है कि इस बार नगर निगम बिना किसी आर्थिक जिम्मेदारी के रोज फेस्टिवल करवाने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार गार्डन में करवाए गए कंपटीशन में भी किसी तरह की प्राइस मनी नहीं रखी गई है. जहां हर साल रोज फेस्टिवल के दौरान चोपर राइड रखी जाती थी। वहीं इस बार किसी भी तरह की राइड नहीं रखी गई है. कहा जा सकता है कि इस बार रोज फेस्टिवल में फूल ही लोगों का मनोरंजन करेंगे।
लोग न केवल रंग-बिरंगे गुलाबों की खूबसूरती का आनंद लेंगे, बल्कि क्यूआर कोड स्कैन कर उनके बारे में जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। फेस्टिवल का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया करेंगे। हालांकि, वित्तीय संकट के चलते इस बार न तो प्रतियोगिताओं में कैश पुरस्कार दिए जाएंगे और न ही हेलिकॉप्टर राइड व लाइट एंड साउंड शो होगा।