हरियणा में फिर मुठभेड़, दो बदमाशों का एनकाउंटर
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) : हरियणा के रोहतक में सोमवार सुबह पुलिस और हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन पुलिसवालों को भी गोली लगी। हालांकि, उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। इससे उनकी जान बच गई।
दरअसल, 6 दिसंबर को झज्जर के डीघल गांव के रहने वाले फाइनेंसर मंजीत का एक शादी शादी में मर्डर कर दिया गया था। वह रोहतक के किलोई गांव में बारात में आया हुआ था। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बारातियों पर फायरिंग की थी और खाना खाने के लिए टेबल पर बैठे मंजीत को 8 गोलियां मारी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं इस फायरिंग में बालम गांव निवासी मनदीप भी घायल हो गया था। जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया था। लगातार तीन दिनों से STF और CIA-2 की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को सोमवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी जींद बाइपास के पास बाइक पर आ रहे है। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली मारी। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर बदमाशों पर फायरिंग की और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस क कहना है कि यह मुठभेड़ जींद बाइपास के पास हुई है। बदमाशों की पहचान फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों पर लूट और डकैती के कई मुकदमे दर्ज है।